दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- PTI)

नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक पुलिस थाने के बाहर हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 26 सितंबर को हुई थी.

पुलिस के मुताबिक एक अफ्रीकी व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके मित्रों को इस बारे में पुलिस को सूचित करने को कहा था. लेकिन उसके मित्र शव ले जाने पर अड़ गए और पुलिस को बुलाना पड़ा. इसके बाद मोहन गार्डन पुलिस थाने के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और अफ्रीकी लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की मां के बारे में कांग्रेस नेता की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि 20 से 25 अफ्रीकी नागरिक थाने में घुस गये और उन्होंने तोड़ फोड़ की, थाने के बाहर रखे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया. जिसके बाद पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी. इस घटना के संबंध में 53 अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.