गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 45 लोग गिरफ्तार
कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

नोएडा: कोविड-19 के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू लॉकडाउन धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को 11 मुकदमा दर्ज कर 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त (गौतम बुद्ध नगर) के मीडिया सेल प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 की वजह धारा 144 व लॉकडाउन लागू है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने पर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 11 मामले दर्ज हुए.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 606 वाहनों की जांच की और 184 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि एक वाहन जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है. दिल्ली से आने वाले लोगों का जनपद में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10 हजार, 24 घंटे में आए नए 583 केस

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कई चेक पोस्ट व बैरियरों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देश दिया.