Black Fungus: आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 4,293 हुए, अब तक 400 लोगों की मौत
कोरोना वार्ड (Photo Credits: PTI)

अमरावती: आंध्र प्रदेश में 27 जुलाई तक ब्लैक फंगस के कुल मामले बढ़कर 4,293 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 400 हो गई. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में राज्य में म्यूकरमाइकोसिस के 195 नए मामले आए और 15 लोगों की मौत हुई, जबकि 245 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 788 है, जो पिछले हफ्ते के 853 मरीजों से कम है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक फंगस से संक्रमित मरीजों पर 1,957 सर्जरी की गयी है. यह भी पढ़ें: Black Fungus: क्या चिकन-मटन से भी फैल रहा है ब्लैक फंगस? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

अनंतपुरम जिले में एक हफ्ते में 26 मरीजों की मौत हुई और चित्तूर में 20 जबकि गुंटूर, प्रकासम, एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में किसी की मौत नहीं हुई. यह भी पढ़ें: Black Fungus: ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं बच्चे, रिपोर्ट का दावा- मुंबई में 3 पीड़ित बच्चों की निकालनी पड़ी आंखें

राज्य में म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक मौत चित्तूर में हुई जबकि एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में बस एक-एक मरीज की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी जिलों में एक हफ्ते में ब्लैक फंगस का कोई नया मामला नहीं आया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)