कोलकाता, आठ नवंबर पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,920 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,05,314 हो गयी।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी है।
इसमें कहा गया है कि इस दौरान 59 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,294 हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार 4,383 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,63,454 हो गयी।
राज्य में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 89.67 प्रतिशत हो गयी है।
कोलकाता में सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत हो गयी जबकि उत्तर 24 परगना में 11 और हावड़ा में 10 मरीजों की मौत हो गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अब 34,566 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 49.14 लाख नमूनों के परीक्षण किए गए हैं। इनमें पिछले 24 घंटों में किए गए 45,187 परीक्षण शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)