बीजेपी ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों को अनुमति देने की केजरीवाल सरकार से मांग की हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार को ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध लगाना ही था तो उन्होंने ग्रीन पटाखों की अनुमति क्यों दी थी?
आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया दिया है. अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का मुंबई से मुकाबला होगा.
#DelhiCapitals beat #SunRisersHyderabad by 17 runs in Qualifier 2 of #IPL2020 & advance to final of the tournament.They'll face #MumbaiIndians in the final that'll be played on 10th Nov, at Dubai International Cricket Stadium.(Pic courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/imHmOie7gS— ANI (@ANI) November 8, 2020
कोरोना के हरियाणा में 2380 रविवार को नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,82,804 हो गई.
Haryana reports 2380 new #COVID19 cases, taking the total positive cases in the state to 1,82,804.
1,64,444 people recovered and discharged so far in the state, total death toll 1,912.
Active cases stand at 16,448. pic.twitter.com/BuKMKi5xyL— ANI (@ANI) November 8, 2020
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7745 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 77 लोगों की मौत हुई हैं.
Delhi reports 7745 new #COVID19 cases, 6069 recoveries/discharges/migrations and 77 deaths in the last 24 hours.
Total cases rise to 4,38,529, including 3,89,683 recoveries/discharges/migrations and 6989 deaths.
Active cases stand at 41,857. pic.twitter.com/IMVH0Ivd3P— ANI (@ANI) November 8, 2020
कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पंजाब में 1,37,445 पहुंच गया है. जिसमें 1,28,217 ठीक ठीक हुए, 4,318 मौतें और 4910 एक्टिव केस शामिल हैं.
Total #COVID19 cases in Punjab rises to 1,37,445, including 1,28,217 discharges and 4,318 deaths.
Active cases stand at 4910. pic.twitter.com/cPvYC21aHC— ANI (@ANI) November 8, 2020
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नोटबंदी से परेशान लोगों का एक वीडियो शेयर कर कहा कि मोदी जी जनता की बात सुनिए
मोदी जी, नोटबंदी की सालगिरह पर ज़रा जनता की बात भी सुनिए! pic.twitter.com/9xsfVwx8kQ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2020
दिल्ली में पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए सभी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं- रविवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई.
All licences issued for the sale of firecrackers have been suspended and further action will be taken on National Green Tribunal's (NGT) directions: Delhi Police pic.twitter.com/BvXXiRad7Y— ANI (@ANI) November 8, 2020
आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का लक्ष्य
UAE: #DelhiCapitals set a target of 190 runs for #SunrisersHyderabad in the Qualifier-2 match of #IPL2020 being played in Abu Dhabi tonight
Delhi Capitals scored 189-3 in 20 overs https://t.co/Lm6sJKrR9o pic.twitter.com/3Fkqt72oHE— ANI (@ANI) November 8, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से 696 उपनगरीय सेवाएं शुरू होंगी
Railways to run 696 suburban services in West Bengal from 11th November: Minister of Railways Piyush Goyal (File photo) pic.twitter.com/LC8D7IHpYS— ANI (@ANI) November 8, 2020
आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 65 रन बनाए.
#IPL2020 के दूसरे क्वालीफायर मैच में #DelhiCapitals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 65 रन बनाए। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/M1bQCCEA7u— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2020
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अमेरिकन वासियों को संबोधित करेंगे. पूरी दुनिया की नजरें जो बाइडेन के इस संबोधन पर लगी हुई हैं. अमेरिकी और भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं. जो बाइडेन के संबोधन से पहले कमला हैरिस ने मीडया को संबोधित किया. जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका में नया दिन आ चुका है. निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मैं देश को संबोधित करने जा रहे हैं.' जो बाइडेन को अब तक 290 सीटें मिल चुकी हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 214 पर सिमट गए.
वहीं बिहार में भी चुनाव का अंतिम चरण खत्म हो चूका हैं. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव होने के साथ ही मतदाताओं ने इस बात का फैसला कर दिया है कि बिहार की सत्ता पर अगले पांच साल तक कौन होगा. इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 33 परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. 9 नवंबर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत काशी में इसकी नींव रखेंगे. इसी क्रम में पीएम मोदी शहर के सभी वार्डों के पुनर्विकास की योजना का शिलान्यास करेंगे. 9 नवंबर को सुबह 10 .30 मिनट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई परियोंजनाओं का शिलान्यास एंव लोकार्पण करेंगे. .