Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए; पुलिस अधिकारी

अहमदाबाद, 12 जून : लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के बृहस्पतिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं.’’

एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई घंटों बाद भी मृतकों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. यह भी पढ़ें : Air India Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों से की मुलाकात; देखें VIDEO

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी. शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था. विमान गर्म हो गया था, इसलिए किसी को भी बचाने की गुंजाइश नहीं थी.’’ हालांकि, उन्होंने बताया कि एक यात्री जीवित बच गया है.