Air India Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों से की मुलाकात; देखें VIDEO
PM Narendra Modi

Air India Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी ने सबसे पहले विमान क्रैश स्थल का जायजा लिया, जहां गुरुवार को मेघानीनगर इलाके में विमान हादसा हुआ था. इसके बाद वे सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने वहां मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

प्रधानमंत्री घायलों से मुलाकात के बाद  गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी के घर जाएंगे. जहां उनके निधन को लेकर परिवार को ढाढस बढ़ाएंगे. इस बीच प्रधानमन्त्री एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. यह भी पढ़े: Ahmedabad Plane Crash: सोनिया गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के बड़े नेताओं ने दुख जताया

अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी

एनडीआरएफ जवानों के मुताबिक, बाहरी इलाके में तलाशी अभियान पूरा कर लिया गया है और अब मलबे के भीतर खोजबीन जारी है. एक जवान ने बताया, "जिन्हें बाहर से निकाला गया, उन्हें तत्काल इलाज के लिए भेज दिया गया है।"

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सूरज ने बताया, "गुरुवार को दोपहर करीब 1:40 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। हम लोग घर से बाहर भागे। पुलिस और फायर ब्रिगेड कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू हो गया.

हादसे में 265 लोगों की गई है जान

इस दुखद विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है.

दूसरी ओर विजय मेडिकल कॉलेज में एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में लोग अपने प्रियजनों के शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल जमा करा रहे हैं.