ईटानगर, 23 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 (COVID19) के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले सामने आए. संक्रमितों में सात सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,844 पर पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को सामने आए 249 मामले राज्य में अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 17 सितंबर को 221 मरीज मिले थे. उन्होंने कहा, "नए मरीजों में तीन पुलिसकर्मी, सेना और आईटीबीपी का एक-एक जवान, सीमा सड़क संगठन के 11 कर्मी तथा एक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल है."
उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 135 मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 2,052 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 5,778 मरीज ठीक हो चुके हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)