Gujarat Hospital Fire: गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत

गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लगने से कोरोना वायरस के कम से कम 18 मरीजों की मौत हो गई.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Gujarat Hospital Fire: गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत
आग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भरूच, 1 मई : गुजरात (Gujarat) के भरूच में एक अस्पताल (Hospital) में शुक्रवार देर रात आग लगने से कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम से कम 18 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कुछ मरीजों के शव तक स्ट्रेचरों और बेड पर झुलसते हुए नजर आए.

एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के वक्त करीब 50 अन्य मरीज भी थे जिन्हें स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वर्ष आयु समूह में अंत्योदय राशनकार्डधारियों को सबसे पहले टीका

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, “सुबह साढ़े छह बजे की सूचना के मुताबिक, हादसे में मृतक संख्या 18 है. आग लगने के तुरंत बाद, हमें 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी.”

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change