COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 11,607 नए मामले, छह लोगों की मौत
कोरोना (Photo Credits: ANI/File Photo)

भुवनेश्वर, 19 जनवरी : ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 11,607 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,67,094 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 8494 हो गई है.

पिछले तीन महीने से अधिक समय बाद प्रदेश में एक दिन में मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं, मंगलवार की तुलना में संक्रमण के 521 ज्यादा मामले आए हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: इंदौर हवाई अड्डे पर छह यात्री संक्रमित मिले, दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों में 991 बच्चों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए कुल 69,502 नमूनों की जांच की गई. राज्य में वर्तमान में 84770 उपचाराधीन मरीज हैं. अब तक 10,73,777 लोग ठीक हो चुके हैं.