पांच साल में भारतीय नागरिकता के लिए 10645 लोगों ने आवेदन किया, 4177 स्वीकृत: सरकार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Photo Credits : ANI)

नयी दिल्ली, 1 दिसम्बर: लोकसभा को मंगलवार को सूचित किया गया कि पिछले पांच साल में कुल 4177 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गयी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पिछले पांच साल में 10645 लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है जिनमें 227 लोग अमेरिका से, 7782 लोग पाकिस्तान से, 795 लोग अफगानिस्तान से और 184 लोग बांग्लादेश से हैं. यह भी पढ़ें : RCB Retains Virat Kohli: विराट को आरसीबी ने किया रिटेन, किंग कोहली हो गए Emotional

राय ने बताया कि 2016 में 1106 लोगों को, 2017 में 817 लोगों को, 2018 में 628 लोगों को, 2019 में 987 लोगों को और 2020 में 639 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गयी.