मुंबई, 26 अक्टूबर शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार में तेजी आई।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुला, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह नीचे चला गया। हालांकि, अंतिम घंटे में इसने फिर रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत के लाभ से 18,268.40 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.92 प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
बाजार के लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज का योगदान करीब आधा रहा।
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बाजार लाभ के साथ बंद हुआ। इसकी वजह सकारात्मक वैश्विक रुख है। अमेरिकी बाजारों से कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की खबरों से यहां धारणा मजबूत हुई।’’
उन्होंने कहा कि संकेतक बाजार में आगे और तेजी के हैं, लेकिन यह काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मजबूत शुरुआत तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से घरेलू बाजार आज लाभ-हानि के बीच झूलते रहे। वाहन, रियल्टी और धातु कंपनियों के शेयरों में व्यापक लिवाली से हालांकि अंत में बाजार लाभ के साथ बंद हुए।’’
बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप 2.20 प्रतिशत तक चढ़ गए।
अन्य एशियाई बाजारों में जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा। चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई।
दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 84.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 74.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,459.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)