ब्रुकलीन के नागरिक ने आतंकी संगठन ISIS को मदद करने का अपराध कबूला, अमेरिका में हमले का था प्लान
आईएस (Photo Credit- Twitter)

(Brooklyn) के एक व्यक्ति ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and the Levant) को सहायता पहुंचाने के प्रयास करने का अपराध स्वीकार कर लिया है. व्यक्ति ने यह कबूला है कि उसने अमेरिका में लोगों और संस्थानों पर हमले करने के निर्देश दिए थे और इसके तरीके भी बताए थे. जाचरी क्लार्क (41) जिसका नाम ‘उमर कबीर’ और ‘अबू तल्हा’ भी है, उसने एक विदेशी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को जानकारियां और संसांधन मुहैया कराने के प्रयास का अपराध स्वीकार कर लिया है.

यह आरोप साबित होने पर अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है. उसने सोमवार को मैनहट्टन की संघीय अदालत में अमेरिकी जिला जज नओमी रिस बुचवाल्ड के समक्ष अपनी याचिका पेश की. उसे अगले साल फरवरी में सजा सुनाई जाएगी. यह भी पढ़े: Ram Temple Digital Billboard at New York’s Times Square: अयोध्या में भूमि पूजन के बाद न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखी भगवान श्री राम की भव्य तस्वीर, देखें VIDEO

राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा, ‘‘ आईएसआईएस के प्रति वफादारी का संकल्प लेकर क्लार्क ने न्यूयॉर्क सिटी में कैसे हमले किए जाएं, इसके लिए खास निर्देश मुहैया कराए और दूसरे लोगों को चाकूबाजी करने तथा बम निर्माण करने के तरीकों का भी निर्देश दिया.’’