World's Coldest City Yakutsk: भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में आज हम एक ऐसे शहर की बात करने वाले हैं, जो केवल और केवल अधिक ठंड होने की वजह से ही दुनिया भर में मशहूर है. यहां इतनी भयानक ठंड पड़ती है कि पारा -71 डिग्री तक पहुंच जाता है. ये भी पढ़ें- Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी, शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, अभी और बढ़ेगी ठंड
हम बात कर रहे हैं रुस के याकुत्स्क शहर की, जहां की ठंड चदुनिया भर में मशहुर है. यहां तापमान इतना नीचे गिर जाता है कि घरों में रखा खाना पत्थर की तरह जम जाता है. लोगों को इस दौरान तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.एक वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली है.
दुनिया के सबसे ठंडे शहर याकुत्स्क (Coldest City In World Yakutsk) में तापमान -83 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हो चुका है. वहां जाकर मनोवैज्ञानिकों और फोटोग्राफरों ने समझने की कोशिश की कि क्या एक्सट्रीम ठंड में इंसानी भावनाएं बदल जाती हैं.
Life under -40 °C in the Russian and Ukrainian cities of Yakutsk and Pokrovsk! pic.twitter.com/LBMZD5ccrA
— PressTV Extra (@PresstvExtra) December 24, 2022
याकुत्स्क की रहने वाली एक लड़की की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसकी पलकें जमी हुई दिख रही हैं. यहां ठंड के कारण पानी की बोतलें तक टूट गई हैं.
58 degrees below zero in Yakutsk, Russia pic.twitter.com/Hvb27s78J0
— Chief Complainer - Fully Microchipped and Boosted (@jacksfh) December 30, 2022
यहां हर चीज बर्फ और धुएं से ढंकी रहती है. रूस की लीना नदी के किनारे बसे इस शहर में मछलियों को दुकानों के बाहर सजा दिया जाता है और वे महीनों ताजा रहती हैं क्योंकि लगातार बर्फ में रहती हैं.
याकुत्स्क की आबादी करीब 3.60 लाख है. यह रूस के साइबेरिया के याकुटिका राज्य की राजधानी है. यहां रहने वाले लोगों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक का वक्त मुश्किलों भरा होता है, हालांकि जुलाई तक पारा 24 डिग्री तक हो जाता है.यहां सामान्य तौर पर सूर्योदय 10:30 बजे होता है लेकिन धूप कई दिनों तक नहीं दिखती. दोपहर 3 बजते-बजते सूरज डूब जाता है.