Wagner Rebels Turn Against Putin’s Army: रूस की भाड़े की आर्मी वैगनर ने रूस में विद्रोह कर दिया है. मॉस्को में क्रेमलिन की सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं सड़कों पर आर्मी टैंक का मौजूद है. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी का दावा है कि वह रोस्तोव शहर पर कब्जा जमा चुके हैं, साथ ही मॉस्को को भी घेर लिया है. वैगनर सेना ने तीन रूसी हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराया, जिसकी तस्वीर भी जारी की गई है. पुतिन के लिए वैगनर ग्रुप का विद्रोह एक बड़ा झटका है क्योंकि यह ग्रुप यूक्रेन से युद्ध में उनकी मदद कर रहा था.
रूस में इस संकट के बीच पुतिन ने शनिवार दोपहर राष्ट्र को संबोधित किया और कहा कि, येवगेनी ने जो किया वह पीठ में छुरा भोंकने जैसा है, वैगनर आर्मी को इसका खामियाजा भुगतना होगा. वहीं वैगनर ग्रुप के लीडर येवगेनी विक्टरोविच प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को रोस्तोव शहर में भेज दिया है. मॉस्को में क्रेमलिन की सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई, सड़कों पर आर्मी टैंक मौजूद
BREAKING:
Russian military helicopters are bombing fuel depots held by the Wagner Group in the Voronezh region. pic.twitter.com/X3nuViprvm
— Visegrád 24 (@visegrad24) June 24, 2023
येवगेनी का दावा है कि उसने यहां सेना मुख्यालय और एक हवाई अड्डे समेत शहर के सैन्य स्थलों को कब्जा कर लिया है. रूसी सेना के साथ उनकी झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं. उसका कहना है कि उसके 25,000 जवान मरने को तैयार हैं.
Wagner group releases photo of a Russian helicopter it claims to have shot down earlier today pic.twitter.com/xi9BUM34q3
— BNO News (@BNONews) June 24, 2023
रूसी सेना ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मॉस्को को कनेक्ट करने वाले हाई-वे को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा येवगेनी की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
Wagner forces have made it to the Southern Military District Headquarters in Rostov. pic.twitter.com/BVKmfuWWEm
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) June 24, 2023
क्यों बागी हुआ वैगनर ग्रुप
वैगनर ग्रुप ने अपने ऑडियो मैसेज के जरिए आरोप लगाया कि रूस की सेना ने हमारे शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिससे बड़ी संख्या में हमारे लड़ाके, हमारे साथी मारे गए.' हमारे कमांडरों की परिषद ने फैसला लिया है कि देश का सैन्य नेतृत्व जो बुराई लाता है, उसे रोका जाना चाहिए.जो कोई भी प्रतिरोध करेगा - हम इसे खतरा मानेंगे और इसे तुरंत नष्ट कर देंगे. यह कोई सैन्य तख्तापलट नहीं है, बल्कि न्याय का मार्च है.'
रूस के घटनाक्रम पर दुनिया की नजर
रूस के घटनाक्रम पर दुनिया की नजर बनी हुई है. जर्मन सरकार ने कहा है कि हम रूस की घटनाओं को करीब से देख रहे हैं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अमेरिका ने कहा है कि वह रूस में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और राष्ट्रपति बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दी गई है.
येवगेनी का दावा है कि उसने यहां सेना मुख्यालय और एक हवाई अड्डे समेत शहर के सैन्य स्थलों को कब्जा कर लिया है. रूसी सेना के साथ उनकी झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं. उसका कहना है कि उसके 25,000 जवान मरने को तैयार हैं.
रूसी सेना ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मॉस्को को कनेक्ट करने वाले हाई-वे को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा येवगेनी की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
क्यों बागी हुआ वैगनर ग्रुप
वैगनर ग्रुप ने अपने ऑडियो मैसेज के जरिए आरोप लगाया कि रूस की सेना ने हमारे शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिससे बड़ी संख्या में हमारे लड़ाके, हमारे साथी मारे गए.' हमारे कमांडरों की परिषद ने फैसला लिया है कि देश का सैन्य नेतृत्व जो बुराई लाता है, उसे रोका जाना चाहिए.जो कोई भी प्रतिरोध करेगा - हम इसे खतरा मानेंगे और इसे तुरंत नष्ट कर देंगे. यह कोई सैन्य तख्तापलट नहीं है, बल्कि न्याय का मार्च है.'
रूस के घटनाक्रम पर दुनिया की नजर
रूस के घटनाक्रम पर दुनिया की नजर बनी हुई है. जर्मन सरकार ने कहा है कि हम रूस की घटनाओं को करीब से देख रहे हैं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अमेरिका ने कहा है कि वह रूस में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और राष्ट्रपति बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दी गई है.