Russia: गंभीर बीमारी से जूझ रहे राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन जनवरी 2021 में दे सकते हैं पद से इस्तीफा
राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Photo Credits: Facebook)

रूस (Russia) के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 2021 की शुरुआत में अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं, इसकी वजह एक गंभीर बताई जा रही है. विदेशी मीडिया के हवाले से ये रिपोर्ट आ रही है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन को गंभीर पार्किंसंस (Parkinson) की बीमारी है. जिसकी वजह से 68 वर्षीय पुतिन अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं. पुतिन के परिवार जन उन्हें पद छोड़ने के लिए कह रही हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में मास्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वलेरी सोलोवेई के हवाले से कहा गया है, "पुतिन की 37 वर्षीय प्रेमिका, अलिना काबेवा और उनकी दो बेटियां पुतिन पर इस्‍तीफा देने के लिए जोर डाल रही हैं. उन्‍होंने कहा है कि, 'पुतिन के परिवार का उनपर गहरा प्रभाव है. उनके मुताबिक पुतिन जनवरी में सत्‍ता किसी और को सौंप सकते हैं.' उन्‍होंने कहा कि संभवत: राष्‍ट्रपति पार्किसंस से जूझ रहे हैं और हालिया तस्‍वीरों में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं.

पुतिन कथित तौर पर पार्किंसंस से पीड़ित हैं. हाल ही में उनमें इस बीमारी के लक्षण भी देखे गए. कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि पुतिन ने अपने हाथों में कमजोरी के लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं. द सन के विशेषज्ञों के मुताबिक रूसी राष्‍ट्रपति दर्द से पीड़‍ित थे. एक हालिया फुटेज जिसमें पुतिन लगातार अपने पैर को इधर से उधर करते देखे गए.