नीदरलैंड: गोलीबारी में 3 की मौत 5 घायल, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार
संदिग्ध आरोपी (Photo Credit-PolitieUtrecht Twitter)

उट्रेक्ट (नीदरलैंड). नीदरलैंड (Netherlands) के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में एक बंदूकधारी ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. फिलहाल इस मामले में संदिग्ध आरोपी (Suspect Accused) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डच एंटी टेररिज्म के हेड ने कहा है कि यूट्रेक्ट में कई जगहों पर गोलीबारी की जानकारी मिली है. यह गोलीबारी ट्राम में होने के कुछ घंटे बाद ही हुई.

बता दें कि इससे पहले उट्रेक्ट के मेयर जान वन जनेन ने टेलीविजन प्रसारण में कहा कि पुलिस ने संदिग्ध का नाम जारी किया है और हमले के पीछे आतंकवादी मकसद होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उट्रेक्ट नीदरलैंड का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यहां बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं. यह भी पढ़े-नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी, 1 की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर

पुलिस ने कहा, "पुलिस आपसे अपील कर रही है कि आप आज सुबह ओक्टोबरप्लेन में हुई घटना से संबद्ध 37 वर्षीय गोकमेन टानिस (तुर्की में पैदा हुआ) का पता लगाएं लेकिन उसके पास जाने की कोशिश न करें.

प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा कि वह 'बेहद चिंतित' हैं और उन्होंने सप्ताहिक गठबंधन वार्ताओं को रद्द कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि एक व्यक्ति पागलों की तरह गोलीबारी करने लगा और फिर भाग गया.

डच पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर जांच और सुरक्षा बढ़ा दी है. नीदरलैंड के पड़ोसी देश जर्मनी में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)