वाशिंगटन: अमेरिका (America) में पिछले 22 दिनों से शटडाउन (Shutdown) चल रहा है, जो कि अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन साबित हुआ है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन (Former President Bill Clinton) एडमिनिस्ट्रेशन (Administration) में 1995 के दौरान सबसे लंबा 21 दिनों तक अमेरिका में शटडाउन हुआ था. इस शटडाउन का असर अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के सरकारी आवास व्हाइट हाउस (White House) पर पड़ने लगा है. बीते कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिलने के बाद व्हाइट हाउस किचेन के शेफ छुट्टी पर चले गए हैं. जिसकी वजह से पूरा व्हाइट हाउस किचेन ठप हो गया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप पहले से जिन मेहमानों को उन्होंने लंच या डिनर का निमंत्रण दे चुकें हैं. उन मेहमानों के लिए उन्हें बाहर से खाना मंगवाना पड़ रहा है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह तीसरा शटडाउन है.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के अनुसार सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कॉलेज फुटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम क्लेमसन टाइगर्स को व्हाइट हाउस लंच पर बुलाया था. लेकिन उसी दिन बिना सैलरी के काम करने से मना करते हुए व्हाइट हाउस किचेन के शेफ छुट्टी पर चले गए. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को इन मेहमानों के लिए फास्टफूड जैसे खाने की चीजों को बाहर से मंगवाना पड़ा. यह भी पढ़े: उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, कहा- अमेरिका उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को नहीं हटाता है तो वह फिर शुरू कर सकता है परमाणु कार्यक्रम
Earlier this evening, President @realDonaldTrump treated the Clemson Tigers football team to dinner in the State Dining Room! #ALLIN pic.twitter.com/P5JAo6yzfR
— The White House (@WhiteHouse) January 15, 2019
दरअसल चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वहां के लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह पड़ोसी देश मेक्सिको से अमेरिका में अवैध एंट्री करने वालों को रोकने के लिए सरहद पर दीवार का निर्माण कराएंगे. अपने वादें के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा करने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ाया. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उन्होंने संसद से अतिरिक्त बजट की मांग की जिसे डेमोक्रैट पार्टी के सांसदों ने रोक दिया. इसके बाद अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया. जिसके बाद से हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों को घर खर्च की समस्या खड़ी हो चुकी है. क्योंकि इस 22 दिनों में अमेरिका के करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से वे छुट्टी पर चले गए हैं और उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनकी सैलरी नहीं मिलती है तब तक वे काम नहीं करेंगे. यह भी पढ़े: मेक्सिको सीमा की दीवार: डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेताओं की बैठक रही बेनतीजा
बता दें कि पिछले महीने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने संसद से 5.7 बिलियन डॉलर अथवा 40 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी. लेकिन राष्ट्रपति की इस मांग को संसद में डेमोक्रेट सांसदों ने ठुकरा दिया और इसके साथ ही अमेरिका में शटडाउन का ऐलान हो गया. मौजूदा शटडाउन अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन हो गया है. अमेरिका में शटडाउन अपने 22वें दिन में सोमवार को पहुंच गया है.