वाशिंगटन: अमेरिकी परिवहन मंत्री एलेन चाओ (Allen Chao) ने एक आंतरिक निगरानी समूह कार्यालय को औपचारिक निर्देश दिया है कि वह बोइंग के 737 मैक्स 8 (Boeing 737 MAX 8) विमान की प्रमाणन प्रक्रिया की जांच करे. चाओ ने यह निर्देश इन खबरों के बीच दिया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने सर्वाधिक बिकने वाले इस विमान के प्रमाणन को लेकर आपराधिक जांच शुरू की है. इस मॉडल के विमानों का परिचालन दुनियाभर में रोक दिया गया है.
करीब पांच महीने के भीतर 737 मैक्स 8 विमान दो बार हादसे के शिकार हुए हैं. इंडोनेशिया (Indonesia) और इथियोपिया (Ethiopia) में हुए इन हादसों में विमान में सवार करीब 350 लोगों की मौत हुई है. प्रारंभिक जांच में दोनों हादसों में समानताएं पाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: इथोपियन प्लेन क्रैश के बाद अमेरिका ने कहा- बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवाएं रोकने का कोई आधार नहीं
चाओ ने मंगलवार को परिवहन महानिरीक्षक कैल्विन स्कोवेल को एक ज्ञापन पत्र देकर कहा कि बोइंग ने जनवरी 2012 में 737 मैक्स 8 के लिए ‘‘संशोधित प्रकार प्रमाणीकरण’’ का अनुरोध किया था जो मार्च 2017 में उसे दिया गया.