
वाशिंगटन: दुनिया भर में 14 फरवरी को प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को धूमधाम से मनाया गया. प्यार करने वाले जोड़े इस दिन प्यार के रंग में सराबोर नजर आए. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन और जिल बाइडेन खास अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Valentine's Day Celebration) करते नजर आए. इस खास अवसर पर जो बाइडेन ने पत्नी जिल के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की और उन्हें वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दीं. वहीं वैलेंटाइन डे पर फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने भी सरप्राइज देते हुए व्हाइट हाउस के फ्रंट लॉन को दिल के आकार वाले कार्ड्स से सजाया और प्यार के पर्व का जश्न खास तरीके से मनाया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी जिल के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यार का जीवन. हैप्पी वैलेंटाइन डे, जिली. इस तस्वीर में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है.
देखें तस्वीर-
The love of my life and the life of my love. Happy Valentine’s Day, Jilly. pic.twitter.com/LjLLIjvP1C
— President Biden (@POTUS) February 14, 2021
इससे पहले वैलेंटाइन डे पर व्हाइट हाउस के लॉन में दिल के आकार वाली सजावट की तस्वीरें शेयर कर जिल बाइडेन ने लिखा था- हीलिंग, शौर्य, प्रेम, करुणा, कृतज्ञता, शांति, प्यार, शक्ति, दयालुता, परिवार, एकता, लव, जिल. बता दें कि जब पत्रकारों ने पूछा की उन्हें वैलेंटाइन के इस सजावट के लिए किस चीज ने प्रेरित किया तो जिल ने जवाब देते हुए कहा कि वो बस कुछ खुशी चाहती थ�a itemprop="position" content="2">