वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह इस सप्ताह की शुरुआत में जॉन बोल्टन को पद से हटाने के बाद अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) के रूप में विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) को नहीं चुनेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पोंपियो के साथ विचार-विमर्श किया और "उन्हें (पोंपियो) अपने साथ किसी अन्य की भी उपस्थिति का विचार पसंद आया और मुझे भी."
ट्रंप ने आगे कहा कि इस पद के लिए उनके पास 15 उम्मीदवार हैं, हालांकि उन्होंने आगे की जानकारी साझा नहीं की. बुधवार को यह बताया गया था कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी बोल्टन की जगह पोंपियो को लाने की संभावना पर चर्चा कर रहे थे, जिसका अर्थ था कि अमेरिका के शीर्ष राजनयिक एनएसए के पद को स्वीकार करेंगे और दोनों जिम्मेदारियां निभाएंगे.
मंगलवार को ट्रंप ने बोल्टन को उनके पद से निष्कासित कर दिया था. दरअसल राष्ट्रपति ने कहा था कि वे उनके विचारों से 'असहमत' थे. ट्रंप अगले हफ्ते तक बोल्टन के स्थान पर नियुक्त अधिकारी की घोषणा कर सकते हैं, जो डिप्टी एनएसए चार्ल्स कुप्परमैन के साथ काम करेंगे.