वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. दुनियाभर में महामारी से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अमेरिका, इटली, स्पेन, रूस जैसे तमाम सुपरपॉवर देश कोरोना के सामने पस्त हो गए हैं. कोरोना के आगे हर कोई कमजोर नजर आ रहा है. संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर में लोग घरों में कैद हैं. अधिकतर देशों में इस समय लॉकडाउन है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लोगों को काम पर लौटने को कहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, अगर कोरोना के खिलाफ हमने कोई और तरीका अपनाया होता तो निश्चित तौर पर मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार रही होती. आज जो भी कुछ हम कर रहे हैं वो सही दिशा में है. लेकिन अब काम पर वापस लौटने का वक्त आ चुका है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अमेरिका के सामने यह बड़ी चुनौती है. लेकिन हम लोग इस संकट से बाहर निकलने में कामयाब होंगे. यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- साल के अंत तक अमेरिका के पास होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन.
कोई दूसरा तरीका अपनाया होता तो अब तक 2 मिलियन से अधिक मौतें हो जाती-
If we had done things in a different way, we would have lost much more lives, much more than 2 million people. We did it the right way, we did everything right but now it's time to go back to work: US President Donald Trump in Washington DC. #COVID19 pic.twitter.com/Y3KgNYAtud
— ANI (@ANI) May 5, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का सबसे अधिक कहर अमेरिका में ही दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना की वजह से 1000 से अधिक लोगों की जान गई है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कुल 1015 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा पिछले एक महीने में सबसे कम का है.
अमेरिका में कुल मौतों के आंकड़े की बात करें तो अमेरिका में अबतक 68,689 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अबतक कुल 11 लाख लोग बीमार हो चुके हैं, जो किसी भी देश का सबसे अधिक आंकड़ा है.