राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की जांच पर साधा निशाना
अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर और डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- Twitter)

वॉशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर (Robert Mueller) द्वारा की जा रही 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच पर निशाना साधा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फरेंस (Conservative Political Action Conference) में ट्रंप ने डेमोक्रेट्स की 'ग्रीन न्यू डील' का मजाक उड़ाया, अपने पूर्व अटोर्नी जनरल जेफ सेशन्स को 'बेकार ' कहा और अपनी लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रही और 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक दावेदार एलिजाबेथ वॉरेन पर भी निशाना साधा.

लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा तीखे हमले विशेष अधिवक्ता मुलर पर किए जो बेहद जल्द जांच की रिपोर्ट अटोर्नी जनरल विलियम बर को सौंपने वाले हैं. ट्रंप ने कहा, "तो हम अब एक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और हमें पता चल जाएगा कि हम किसके साथ काम कर रहे हैं. हम उन लोगों द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो चुन कर नहीं आए."

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार पर की यह बड़ी मांग

उन्होंने कहा, "आप कई पदों पर गलत लोगों को नियुक्त कर देते हैं और वे लंबे समय तक लोगों को छोड़ देते हैं और अचानक वे आपको हटाने की कोशिश करते हैं, ओके." ट्रंप ने कहा, "रॉबर्ट मुलर को कभी कोई वोट नहीं मिला और न ही उसे जिसने उन्हें नियुक्त किया था." उनका ईशारा डिप्टी अटोर्नी जनरल रॉड रंसेंस्टीन की ओर था.