न्यूयॉर्क, 22 सितंबर. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर जारी है. अमेरिका (America) लगातार इस मसले पर चीन (China) को आड़े हाथ लेता रहा है.इसी बीच संयुक्त राष्ट्र (UNGA) की स्थापना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने एक बार चीन पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार भी ठहराया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान पर चीन का पूरी तरह से कंट्रोल है. यही कारण है कि डब्लूएचओ ने कोरोना को लेकर कई झूठे दावे सबके समक्ष पेश किये. यह भी पढ़ें-Donald Trump on Coronavirus Vaccine: कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ट्रायल के अंतिम चरण में हैं तीन वैक्सीन, इस साल बाजार में आएगी
ANI का ट्वीट-
Chinese govt and WHO, which is virtually controlled by China, falsely declared that there was no evidence of human to human transmission. Later they falsely said people without symptoms would not spread the disease. UN must hold China accountable for their actions: US President https://t.co/N1MLEIcYNm
— ANI (@ANI) September 22, 2020
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका से अधिक मौतें चीन में हुई हैं. साथ ही कहा कि चीन अपने देश में हुई मौतों को छिपा रहा है. ट्रंप ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब चीन ने शुक्रवार को वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया था.