US Army Helicopter Crash: जापान में अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, आठ लोग थे सवार
(Photo : X)

US Army Helicopter Crash: यह हेलीकॉप्टर दक्षिणी जापान में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तटरक्षक के प्रवक्ता काजुओ ओगावा ने कहा कि दुर्घटना के कारण और विमान में सवार व्यक्तियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है.

उन्होंने कहा कि तट रक्षक को याकुशिमा के पास दुर्घटनास्थल के निकट मछली पकड़ने वाली एक नौका से एक आपात फोन आया. ओगावा ने कहा कि तटरक्षक विमान और गश्ती नौकाओं को एक व्यक्ति मिला, जिसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं है और माना जा रहा है कि वहां मिला भूरे रंग का मलबा हेलीकॉप्टर का है.

ओगावा ने कहा कि विमान यामागुची प्रान्त में ‘अमेरिकी मरीन कॉर्प एयर स्टेशन इवाकुनी’ से रवाना हुआ था और ओकिनावा के कडेना एयर बेस के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि ऑस्प्रे ने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले याकुशिमा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करने का प्रयास किया था.

इससे पहले पिछले दिनों अमेरिका का एक सैन्य खुफिया विमान समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस विमान को रनवे पर लैंड करना था, लेकिन वह रनवे से आगे निकल गया और समुद्र में जा गिरा. इस विमान में कई यात्री सवार थे. विमान में समुद्र में गिरने का जब हादसा हुआ तो उस वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी. P-8ए विमान खुफिया जानकारी जुटाने के लिए लगाया जाता है. P-8ए का निर्माण बोइंग द्वारा किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)