Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर फिर आतंकी हमले का खतरा, अमेरिका ने नागरिकों को चेताया- एयरपोर्ट से दूर रहने की दी सलाह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

काबुल: तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान (Afghanistan) में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद खतरा और बढ़ गया है. काबुल हमले के बाद अमेरिका की तरफ से अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें तुरंत वहां से निकलने को कहा गया है. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट की यात्रा से बचने को कहा है. Kabul Airport Blast: भारत ने काबुल बम धमाकों की निंदा की, एकजुट वैश्विक कार्रवाई का किया आह्वान.

अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा, अमेरिकी नागरिक जो एबी गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट या न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर गेट पर हैं, उन्हें अब तुरंत निकल जाना चाहिए. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों को वापस बुलाने के लिए दी गई समय सीमा 31 अगस्त से पहले और हमले हो सकते हैं.

अमेरिका की तरफ से ये आदेश उस समय जारी किया गया है जब काबुल हमले में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं अमेरिकी सेना के 13 जवान भी शहीद हुए हैं. अमेरिका ने चेताया कि कि काबुल में एक और आतंकी हमला हो सकता है.

बताया गया है कि काबुल में एक और आतंकी हमला होने की आशंका है और इस वजह से काबुल में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी और बढ़ाई जा रही है और लोगों को दूर रहने के लिए कहा गया है. काबुल में आत्मघाती हमले का खतरा है.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, "अफगानिस्तान से अमेरिकियों और वहां से निकलने के इच्छुक अफगानों के निकासी अभियान के अगले कुछ दिन अब तक के सबसे जोखिम भरे दिन होंगे.

एक और हमले की धमकियों के बीच अमेरिकी सेना कड़ी सुरक्षा के बीच काम कर रही है क्योंकि काबुल के एयरपोर्ट से अमेरिकी सैनिकों सहित सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद रेस्क्यू मिशन को भी पूरा करना है.

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं और अन्य सुरक्षा उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान की चौकियों पर सख्त पाबंदी है और गेट के आसपास कम लोग हैं.