US Election Results 2020: अमेरिका के 46वें प्रेसिडेंट बनने जा रहे जो बाइडेन ने कहा- मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को बांटेगा नहीं जोड़ेगा
जो बाइडेन (Photo Credits Facebook)

वाशिंगटन, 8 नवंबर. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election Results 2020) में भारत सहित पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी. हर कोई जानना चाहता था कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा. आखिरकार नतीजे सबके सामने आ गए हैं अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ((Joe Biden)) ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को करारी शिकस्त दे दी है. इस जीत के बाद 77 वर्षीय जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होने जा रहे हैं. इसी बीच उनका बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को बांटेगा नहीं जोड़ेगा.

बता दें कि जो बाइडेन  ने राष्ट्र के संबोधन में कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को बांटेगा नहीं बल्कि जोड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को रेड स्टेट और ब्लू स्टेट में न बांटे, सिर्फ यूनाइटेड स्टेस्ट्स देखे. उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जीत है. हमने ऐतिहासिक जीत राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की है. यह भी पढ़ें-US Election Results 2020: जो बाइडेन बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी हार, सोमवार से कानूनी लड़ाई की बात कही

ANI का ट्वीट-

वहीं जीत के बाद कमला हैरिस ने भी अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा. साथ ही कहा कि हम लोगों के पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति भी है. मैं सभी अमेरिकियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं कि आप लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित इलेक्शन कैम्पेन से जुड़े लोगों के प्रति भी आभार प्रकट किया.