US Election Results 2020: जो बाइडेन बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी हार, सोमवार से कानूनी लड़ाई की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन (Photo Credits: File Image)

US Presidential Election Results 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अब दिलचस्प मुकाम पर पहुंच गया है. एक ओर अमेरिकी मीडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) को विजेता बताकर देश का 46वां राष्ट्रपति घोषित कर चुकी है. तो दूसरी और रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जीत का दावा कर रहे है. उन्होंने नतीजों को ख़ारिज करते हुए क़ानूनी लड़ाई लड़ने के संकेत दिए है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

अमेरिकी न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक जो बाइडेन को अब तक 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज मत’ हसिल हुए है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप 214 इलेक्टोरल वोट के साथ चुनाव हार गए है. अमेरिका के सभी राज्यों के इस तरह के मतों की संख्या 538 है और राष्ट्रपति चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करना जरुरी है. आज डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania) और नेवादा (Nevada) में जो बाइडेन से हार गए.

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि सोमवार से अदालत में चुनाव कानूनों को पूरी तरह से बनाए रखने के लिए हमारे मामले की पैरवी शुरू होगी. उन्होंने कहा “हम सभी जानते हैं कि जो बिडेन अपने आप को विजेता के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए क्यों इतने उत्साहित हो रहे हैं और उनके मीडिया सहयोगी उनकी मदद करने की इतनी कोशिश क्यों कर रहे हैं. वे नहीं चाहते कि सच्चाई उजागर हो.”

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोपों को दोहराते हुए कहा "अमेरिकी लोग एक ईमानदार चुनाव के हकदार हैं. इसका मतलब है कि सभी लीगल मतपत्रों की गिनती की जाएं और किसी भी अवैध मतपत्रों की गिनती नहीं होनी चाहिए." ट्रंप का आरोप है कि पेन्सिल्वेनिया में लाखों मत अवैध तरीके से लिए गए. विस्कॉन्सिन समेत अमेरिका के कई राज्यों में अभी भी मतगणना जारी है.

77 वर्षीय जोसेफ आर बाइडेन की ओर से जारी बयान में कहा गया "मैं सभी को शांती बनाए रखने के लिए कहता हूं. प्रक्रिया काम कर रही है. बाइडेन ने बार-बार कहा है कि यह मतदाताओं की इच्छा है. कोई और नहीं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का चयन करता है."

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में प्रमुख मीडिया संस्थानों द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता बताए जाने के बीच उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को खुद को विजयी घोषित किया. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘इस चुनाव में मैं जीता, वह भी बड़े अंतर से’’. हालांकि कई मीडिया संस्थानों ने अपनी खबरों में बताया है कि ट्रंप चुनाव हार चुके हैं और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे. ट्विटर ने तुरंत ही ट्रंप के ट्वीट के साथ यह संदेश डाल दिया कि ‘‘जब यह ट्वीट किया गया तब संभवत: आधिकारिक स्रोतों ने विजेता की घोषणा नहीं की थी.’’