वाशिंगटन: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच एक बार फिर ईरान (Iran) और अमेरिका (US) के बीच तनाव बढता जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी नौसेना को तेहरान द्वारा किसी भी दुस्साहस का घातक जवाब देने का आदेश दिया है. हाल ही में कुवैत के पास उत्तरी अरब की खाड़ी में एक सैन्य अभ्यास के दौरान ईरान की सेना और अमेरिका की सेना का मुठभेड़ हुआ था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना को निर्देश दिया है कि समुद्र में यदि कोई अमेरिकी जहाजों को परेशान करता हैं तो उसे बख्शा नहीं जाए. सभी ईरानी गनबोट्स को मारकर नष्ट कर दिया जाए.
अमेरिकी नौसेना ने कुछ समय पहले का एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उत्तरी अरब की खाड़ी में ईरान की छोटी नौकाएं तेज गति से अमेरिकी युद्धपोतों के पास आ रही हैं. कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या: अमेरिकी सेना व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा ईरान
I have instructed the United States Navy to shoot down and destroy any and all Iranian gunboats if they harass our ships at sea.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 22, 2020
इस घटना की पुष्टी करते हुए ईरान की सेना ने कहा कि ''उनकी सेना अभ्यास कर रही थी और उन्हें अमेरिका की तरफ से गैर पेशेवर और उकसावे वाली कार्रवाई और चेतावनी के प्रति उनकी उदासीनता का सामना करना पड़ा.'' इसमें कहा गया कि जिसे बाद में अमेरिका ने वापस ले लिया. हालांकि, गार्ड ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई वीडियो अथवा सुबूत जारी नहीं किया. साथ ही अमेरिकी बलों पर छह और सात अप्रैल को ईरान के युद्धपोतों को रोके जाने का आरोप लगाया.
यह वाकिया ऐसे समय में हुआ है जब तेहरान और वाशिंगटन के बीच खत्म हुए परमाणु समझौते तथा जनवरी में अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव चल रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)