
मोंटेवीडियो, 29 दिसम्बर : उरुग्वे (Uruguay) के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विशेषज्ञों ने देश में दो नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट (Omicron Subvariants) की मौजूदगी का पता लगाया है. मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला विभाग के महामारी विज्ञान विभाग ने हाल ही में दो नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स एक्सबीबी.1 और डीएल.1 का पता लगाया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बयान के अनुसार विश्व स्तर पर प्रमुख संस्करण ओमिक्रॉन बना हुआ है और समय के साथ वायरस बदलते हैं.
मंत्रालय ने कहा कि जनता को रोकथाम का अभ्यास जारी रखना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए. सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डैनियल सेलिनास ने भी बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्टि की कि उरुग्वे में पहले से ही चल रहे सबवेरिएंट के अलावा एक्सबीबी.1 और डी�