इस देश में महिलाएं शादी से पहले नहीं कर सकती ये काम, नियम का उलंघन करने पर मिलेगी सजा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दुनिया चांद पर पहुंच चुकी है. महिलाओं और पुरुष दोनों को सामान्य दर्जा दिया जा रहा है. ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं नही कर सकतीं. दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लेकिन अब भी एक देश है जहां महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव किया जाता है. जहां वो अपने मन से अकेले कहीं नही जा सकतीं, अपने पुरुष दोस्त के साथ बैठकर लंच या डिनर नहीं कर सकती. जी हां चौंकिए मत, इंडोनेशिया (indonesia) में आसेह नाम का एक प्रांत है जहां शरिया कानून चलता है. इस छोटी सोचवाले समाज की एक रीजेंसी ने बिना शादी शुदा जोड़ो को एक साथ बैठकर खाने पर रोक लगा दी है.

एक समाचार एजेंसी के रिपोर्ट अनुसार बिरूएन रीजेंसी ने समलैंगिकों की खातिरदारी पर रोक तो लगाई है ही. उन्होंने अविवाहित महिलाओं पर भी कई रोक लगाए हैं. रात 9 बजे के बाद महिलाओं के काम करने पर भी रोक है. इस कानून पर मेयर सैफानुर ने हस्ताक्षर किए हैं. इसके अनुसार अगर महिलाएं अपने रिश्तेदारों के साथ बाहर घूमने या खाना खाने जातीं है तो उनकी समय सीमा पर कोई रोक नही है. इस कानून के अनुसार अगर महिला के साथ उनके रिश्तेदार नहीं होंगे, तो वो महिला किसी पुरुष के साथ बैठकर मेज पर खाना नहीं खा सकती है. अगर किसी ने इस कानून का उलंघन किया तो उसे प्रांत से निकाल दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: इस देश में दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर होती है पाबंदी, जानें इस रस्म से जुड़ी अजीबो-गरीब मान्यता

कई महिलाएं इस कानून का विरोध कर रही हैं. उन्होंने नगर पार्षद को लेटर लिखकर कानून को गलत बताया है और इसे हटाने की मांग कर रही हैं.