शादी सात जन्मों का पवित्र बंधन होता है और हर जाति, हर धर्म में शादी को लेकर अलग-अलग तरह की रस्में निभाई जाती हैं. ये सभी रस्में एक-दूसरे से जुदा होती हैं और उनसे कई मान्यताएं भी जुड़ी होती हैं. शादी से पहले और शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को कई तरह की रस्में निभानी पड़ती है. आज हम दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शादी के फौरन बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन को अजीबो-गरीब रस्म अदा करनी पड़ती है और इस रस्म को निभाना नव-विवाहित जोड़े के लिए अनिवार्य होता है.
दरअसल, इंडोनेशिया में शादी को लेकर रस्म के नाम पर अजीबो-गरीब परंपरा का पालन किया जाता है. यहां रहने वाले टीडॉन्ग समुदाय में शादी की रस्म के तौर पर दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर पाबंदी लगा दी जाती है. इस समुदाय के लोग इस रस्म को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और इसे बेहद संजीदगी के साथ निभाते हैं.
टॉयलेट के इस्तेमाल पर होती है पाबंदी
प्रचलित इस मान्यता के अनुसार, शादी के बाद तीन दिन तक नव-विवाहित जोड़ा टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता. अगर कोई दूल्हा-दुल्हन इस रस्म को नहीं निभाता है तो इसे अपशगुन माना जाता है. इस समुदाय के लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र समारोह है और टॉयलेट जाने से उनकी पवित्रता भंग होती है. इतना ही नहीं इससे नव-विवाहित वर-वधु अशुद्ध हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान बिस्तर से गिरी महिला ने बेड कंपनी पर किया केस, कोर्ट ने बताया दुखद हादसा, लेकिन नहीं मिला मुआवजा
इस रस्म से जुड़ी है ये मान्यता
इंडोनेशिया में शादी के दौरान निभाई जाने वाली इस रस्म से जुड़ी मान्यता के अनुसार, इस रस्म को निभाने से नव विवाहित जोड़े की बुरी नजर से रक्षा होती है. उनका मानना है कि कई लोग टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने शरीर से मल त्याग करते हैं, जिससे वहां नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. ऐसे में शादी के तुरंत बाद टॉयलेट का इस्तेमाल करने से दूल्हा-दुल्हन नकारात्मक शक्तियों के शिकार हो सकते हैं. इससे शादी टूटने व रिश्ते में कड़वाहट आने का खतरा बढ़ जाता है. कई बार तो इस रस्म को न निभाने के चलते संबंधों के टूटने तक की नौबत आ जाती है.
दूल्हा-दुल्हन के लिए हो सकता है घातक
इस समुदाय के लोगों का मानना है कि शादी के बाद टॉयलेट इस्तेमाल करना दूल्हा-दुल्हन के लिए घातक हो सकता है. इस रस्म की अनदेखी करना किसी एक के जान को खतरे में भी डाल सकता है और नव विवाहित दंपत्ति की खुशियां तबाह हो सकती हैं. बता दें कि इस समुदाय के लोग इस रस्म को निभाते समय दूल्हा-दुल्हन को खाने पीने की चीजें बहुत कम मात्रा में देते हैं, ताकि वे शौचालय का इस्तेमाल न करें.