नई दिल्ली: दुनिया भर में वश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 46 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक है. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई है. जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की जान गई. इससे मरने वालों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण के मामलों की संख्या 14,93,630 हो गई है.
इसके अलावा ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,654 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,22,877 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों के 119 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15,046 हो गई है. इस बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्राजील में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें- कोविड-19 से लड़ाई के लिए भारत को वेंटिलेटर डोनेट करेगा अमेरिका, पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के इस घोषणा का किया धन्यवाद.
अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना का कहर-
United States adds 1,237 #coronavirus deaths in 24 hours: Johns Hopkins (AFP news agency)
— ANI (@ANI) May 17, 2020
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 53 हजार से अधिक है. देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है. यहां शनिवार को 1,606 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 1135 हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन कल खत्म हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार आज लॉकडाउन 4 को लेकर अहम ऐलान कर सकती है. पूरे देश में 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. अब केंद्र सरकार देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी कर रही है.