संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की माली में UN काफिले पर हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Photo Credits : IANS)

संयुक्त राष्ट्र, 17 जनवरी : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी समन्वित स्थिरीकरण मिशन (United Nations Multidimensional Integrated Stabilization Mission) के एक काफिले पर हमले की निंदा की है. हमले में मिस्र के एक शांति सैनिक की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उनके प्रवक्ता सटीफन डुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शनिवार को शोक संतप्त परिवार के साथ-साथ मिस्र के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने घायल शांति सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. डुजारिक ने कहा, "महासचिव ने जोर देकर कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के खिलाफ हमले युद्ध अपराध हैं."

यह भी पढ़ें: United Nations: संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव चुने जाने की दिशा में 31 जनवरी को पहला कदम बढ़ाए जाने की उम्मीद

बयान में कहा गया है, "संयुक्त राष्ट्र माली केअधिकारियों का समर्थन करने और इस जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए तुरंत प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा." बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने माली के लोगों और सरकार के साथ विश्व निकाय की एकजुटता की पुष्टि की.