PNB बैंक घोटला: नीरव मोदी की नई जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी ब्रिटेन की अदालत
नीरव मोदी (Photo Credits: Twitter)

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) द्वारा जमानत के लिए दायर एक नयी याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है. नीरव मोदी लगभग दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. अनुमान है कि नीरव मोदी को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

उसके खिलाफ अगले साल मई में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी और वह तब तक जमानत पाने की कोशिश कर रहा है. वह इंग्लैंड की सबसे भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में मार्च से बंद है.

यह भी पढ़ें : PNB बैंक घोटला: ब्रिटेन की अदालत से नीरव मोदी को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, 11 नवंबर तक जेल में ही रहना होगा

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Crown Prosecution Service) के एक प्रवक्ता ने कहा कि  जमानत याचिका पर बुधवार छह नवंबर को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले याचिका के आधार को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. सीपीएस प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार का पक्ष अदालत में रख रही है.