नई दिल्ली: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई (Yatollah Ali Khamenei) के बारे में खबर है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मारने की धमकी देने के बाद ट्वीटर (Twitter ने शुक्रवार को उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. खबरों के मुताबिक ट्रंप से बदला लेने वाला धमकी भरा ट्वीट करने के लिए ये अकाउंट सस्पेंड किया गया है. दावा किया जा रहा था कि ये अकाउंट अली खामेनेई का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है.
दरअसल खामनेई के ट्विटर एकाउंट से एक दिन पहले गुरुवार को चेतावनी दी गई थी कि बगदाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और उनके इराकी लेफ्टिनेंट की कीमत चुकाने सेअमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं बच सकते हैं. कहा जा रहा है कि खामेनेई के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर की तरफ से यह कार्रवाई हुई हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबी में ट्वीट कर दी ईरान को धमकी, कहा- हम देख रहे हैं
Twitter suspends account of Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei: Reuters (File photo) pic.twitter.com/s8NnDGQU4F
— ANI (@ANI) January 22, 2021
वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खमैनी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की खबर के बाद ट्विटर ने सफाई दी है. ट्विटर ने कहा है कि खमैनई के नाम का फर्जी अकाउंट सस्पेंड किया गया है.
#UPDATE | Twitter clarifies that it has suspended a fake account of Iran Supreme Leader Khamenei, reports Reuters https://t.co/vSemtQK3A4
— ANI (@ANI) January 22, 2021
हालांकि इस अकाउंट को सस्पेंड किये जाने के बाद अभी तक ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई की तरफ से प्रतिक्रया नहीं आई हैं कि हकीकत में जो अकाउंट सस्पेंड किया गया है उनका ही है या ट्विटर जो अपने सफाई में कह रहा है कि उनकी तरफ से खामेनेई का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड नहीं किया गया हैं. बल्कि इस नाम के फर्जी अकाउंट को सस्पेंड किया गया हैं.