Twitter ने ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का अकाउंट किया सस्पेंड, डोनाल्ड ट्रंप को दी थी जान से मारने की धमकी
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई (Yatollah Ali Khamenei) के बारे में खबर है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मारने की धमकी देने के बाद ट्वीटर (Twitter  ने शुक्रवार को उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. खबरों के मुताबिक ट्रंप से बदला लेने वाला धमकी भरा ट्वीट करने के लिए ये अकाउंट सस्पेंड किया गया है. दावा किया जा रहा था कि ये अकाउंट अली खामेनेई का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है.

दरअसल खामनेई के ट्विटर एकाउंट से एक दिन पहले गुरुवार को चेतावनी दी गई थी कि बगदाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और उनके इराकी लेफ्टिनेंट की कीमत चुकाने सेअमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं बच सकते हैं. कहा जा रहा है कि  खामेनेई के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर की तरफ से यह कार्रवाई हुई हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबी में ट्वीट कर दी ईरान को धमकी, कहा- हम देख रहे हैं

वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खमैनी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की खबर के बाद ट्विटर ने सफाई दी है. ट्विटर ने कहा है कि खमैनई के नाम का फर्जी अकाउंट सस्पेंड किया गया है.

हालांकि इस अकाउंट को सस्पेंड किये जाने के बाद अभी तक ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई की तरफ से प्रतिक्रया नहीं आई हैं कि हकीकत में जो अकाउंट सस्पेंड किया गया है उनका ही है या ट्विटर जो अपने सफाई में कह रहा है कि उनकी तरफ से  खामेनेई का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड नहीं किया गया हैं. बल्कि इस नाम के फर्जी अकाउंट  को सस्पेंड किया गया हैं.