Trump vs Zohran Mamdani: ट्रंप ने भारतीय मूल के उम्मीदवार को दी धमकी, 'मेयर बने तो कर लेंगे गिरफ्तार', मामदानी ने भी किया पलटवार

वाशिंगटन: न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान मामदानी को सीधी धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर मामदानी मेयर बनने के बाद इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के काम में रुकावट डालते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस धमकी के जवाब में, जोहरान मामदानी ने भी साफ कर दिया है कि वह ट्रंप की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. मामदानी को अमेरिकी समाजवाद का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है और वह मंगलवार को आधिकारिक तौर पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गए.

जोहरान मामदानी का जवाब

ट्रंप की धमकी के बाद मामदानी ने एक बयान जारी कर कहा, "मैं राष्ट्रपति की इस धमकी को स्वीकार नहीं करूंगा."

उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, डिटेंशन कैंप में डालने और देश से निकालने की धमकी दी है. ऐसा इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा."

मापदानी ने आगे कहा, "ट्रंप के बयान सिर्फ हमारे लोकतंत्र पर हमला नहीं हैं, बल्कि हर उस न्यूयॉर्कर को एक संदेश देने की कोशिश है जो डर के साए में जीने से इनकार करता है. संदेश यह है कि अगर आप आवाज उठाएंगे, तो वे आपके पीछे पड़ जाएंगे."

ट्रंप ने क्या कहा

मंगलवार को ट्रंप ने मामदानी को "पक्का कम्युनिस्ट" और "पूरी तरह से सनकी" बताया. उन्होंने कहा कि अगर मामदानी चुनाव जीतते हैं तो उन्हें उनके साथ "बहुत मज़ा आएगा".

ट्रंप ने कहा, "ठीक है, तो फिर हमें उसे गिरफ्तार करना होगा. देखिए, हमें इस देश में एक कम्युनिस्ट की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई है, तो मैं देश की ओर से उस पर बहुत करीब से नज़र रखूंगा."

ट्रंप ने मामदानी की नागरिकता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "बहुत से लोग कह रहे हैं कि वह (मापदानी) यहां अवैध रूप से हैं. हम हर चीज की जांच करेंगे."

मामदानी की नागरिकता पर विवाद

जोहरान मामदानी का जन्म युगांडा में दक्षिण एशियाई मूल के माता-पिता के घर हुआ था. वह 1998 में सात साल की उम्र में अमेरिका आए थे. उन्हें 2018 में ही अमेरिकी नागरिकता मिली थी, जिसे लेकर कई रिपब्लिकन उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अगर मामदानी नवंबर में चुनाव जीतते हैं, तो वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर होंगे.

फिलहाल, चुनाव सर्वेक्षणों में मामदानी अपने प्रतिद्वंद्वियों, मौजूदा मेयर एरिक एडम्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिलवा से आगे चल रहे हैं. 33 वर्षीय मामदानी सोशल मीडिया का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. उनके कैंपेन वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं, जिसमें वह आम लोगों की ज़रूरतों पर ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं. उनका कहना है कि अगर हम मतदाताओं को सिर्फ यह न बताएं कि किसके खिलाफ वोट करना है, बल्कि यह भी बताएं कि किसके लिए वोट करना है, तो हम उन वोटरों को भी वापस जीत सकते हैं जिन्हें कई लोगों ने छोड़ दिया है.