निक्की हैली के इस्तीफे पर बोले ट्रंप- शानदार काम किया, ब्रेक लेने के लिए छोड़ा पद
निक्की हैली और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

वाशिंगटन: भारतीय मूल की संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. निक्की के इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली ने शानदार काम किया है और वो अब ब्रेक लेना चाहती है. इस वजह से अपना पड़ छोड़ रही हैं.

खबरों की मानें तो हेली के इस्तीफे के पीछे कोई और ही वजह है. हाल ही में निक्की के घर के लिए पर्दे खरीदने में उनके मंत्रालय द्वारा पिछले साल तकरीबन 37 लाख रुपये खर्च करने का मामला सामने आया था. जिससे ट्रंप की विश्वसनीय सलाहकार हैं हेली विवादों में आ गई थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे शायद यही कारण हो सकता है.

अमेरिका में कैबिनेट स्तर का कोई पद पाने वाने वाली पहली भारतवंशी निक्की हेली ने अचानक ही संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा, जिसे मंजूर भी कर लिया गया.

व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप और निक्की हेली ओवल कार्यालय में मुलाकात करेंगे.. यह मुलाकात पत्रकारों के लिए खुली रहेगी." ट्रंप ने ट्वीट करके पहले बताया था कि उनकी राजदूत दोस्त की तरफ से बड़ा ऐलान होने वाला है.

बता दें कि हेली इस्तीफा देने के बाद भी संयुक्त राष्ट्र में एक महीने के लिए अस्थायी राजदूत के पद पर बनी रहेंगी. निक्की हेली को जनवरी 2017 में  संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था. ट्रंप प्रशासन की ओर से चुने जाने से पहले वह गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल बिता रही थीं.