वाशिंगटन: भारतीय मूल की संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. निक्की के इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली ने शानदार काम किया है और वो अब ब्रेक लेना चाहती है. इस वजह से अपना पड़ छोड़ रही हैं.
खबरों की मानें तो हेली के इस्तीफे के पीछे कोई और ही वजह है. हाल ही में निक्की के घर के लिए पर्दे खरीदने में उनके मंत्रालय द्वारा पिछले साल तकरीबन 37 लाख रुपये खर्च करने का मामला सामने आया था. जिससे ट्रंप की विश्वसनीय सलाहकार हैं हेली विवादों में आ गई थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे शायद यही कारण हो सकता है.
Nikki Haley resigns as US Ambassador to the United Nations, President Trump has accepted resignation, reports Fox News pic.twitter.com/v1C6aMt2mT
— ANI (@ANI) October 9, 2018
अमेरिका में कैबिनेट स्तर का कोई पद पाने वाने वाली पहली भारतवंशी निक्की हेली ने अचानक ही संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा, जिसे मंजूर भी कर लिया गया.
Big announcement with my friend Ambassador Nikki Haley in the Oval Office at 10:30am.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 9, 2018
व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप और निक्की हेली ओवल कार्यालय में मुलाकात करेंगे.. यह मुलाकात पत्रकारों के लिए खुली रहेगी." ट्रंप ने ट्वीट करके पहले बताया था कि उनकी राजदूत दोस्त की तरफ से बड़ा ऐलान होने वाला है.
बता दें कि हेली इस्तीफा देने के बाद भी संयुक्त राष्ट्र में एक महीने के लिए अस्थायी राजदूत के पद पर बनी रहेंगी. निक्की हेली को जनवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था. ट्रंप प्रशासन की ओर से चुने जाने से पहले वह गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल बिता रही थीं.