वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने मंगलवार को अपने पड़ से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
भारतीय मूल की साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली को जनवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था. फिलहाल हेली ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है.
Nikki Haley resigns as US Ambassador to the United Nations, President Trump has accepted resignation, reports Fox News pic.twitter.com/v1C6aMt2mT
— ANI (@ANI) October 9, 2018
गौरतलब हो कि प्रवासी भारतीय परिवार से आनेवाली हेली को राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े आलोचक के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने कई बार ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठाए है. जब उन्हें संयुक्त राष्ट्र राजदूत के रूप में चुना गया तो इसे शांति के प्रस्ताव के रूप में देखा जा रहा था. उन्होंने खुले बाजार और वैश्विक व्यापार का खुलकर समर्थन किया था.
गत जून महीने पर भारत दौरे पर आई निक्की हेली ने कहा था कि वह भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और लोकतांत्रिक संबंधों को बनाए रखने के लिए यहां आई हैं.
उन्होंने कहा था, "चाहे आतंकवाद से मुकाबला हो, चाहे यह सच्चाई कि हम अपने लोकतांत्रिक अवसरों को जारी रखना चाहते हैं, या फिर सैन्य पहलुओं पर अधिक मजबूती से मिलकर काम शुरू करने की बात हो, ऐसी बहुत-सी चीजें हैं जो भारत और अमेरिका के लिए एक जैसे हैं."