Heavy Rain Wreaks Havoc in China: चीन के गुआंगडोंग में मूसलाधार बारिश का कहर, बाढ़ से पांच की मौत 15 लापता
Photo- Twitter

Heavy Rain Wreaks Havoc in China: सोमवार को दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. रविवार को, प्रांत के मीझोउ शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. कई घर पानी में डूब गए। तेजधार पानी में गाड़ियां भी बह गईं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, भूस्खलन के चलते कई मकान मलबे में दब गए. इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई. अब तक 13 लोगों के फंसे होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के दौरान अमेरिकी सेना ने चलाया चीन विरोधी वैक्सीन प्रोपेगैंडा: रॉयटर्स

हेलीकॉप्टर और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने का प्रयास जारी है. बाढ़ के कारण भारी पैमानेे पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.