आतंकी संगठन Al Qaeda का सकेंड नंबर का सरगना मोहम्मद अल-मसरी ईरान में ढेर, पुष्टि का इंजतार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली:- आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) के टॉप आतंकवादी (Terrorist) आतंकी अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला उर्फ अबू मोहम्मद अल-मसरी (Abdullah Ahmed Abdullah alias Abu Muhammad al-Masri) को मार गिराया गया. न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला को मारने के पीछे इजरायल हो सकती है. वहीं. यह भी खबर है कि इजरायली कमांडरो का दस्ता मोसाद के कमांडरो ने आतंकी अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला को मारा है. अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वो तेहरान में एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला साल 1998 में दो अमेरिकी दूतावास में हुए हमले के मुख्य आरोपी का सहयोगी था. अमेरिकी दूतावास पर हमला उस वक्त अफ्रीका में हुआ था.

न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला उर्फ अबू मोहम्मद अल-मसरी 7 नवंबर को मारा गया था. लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. उसे दो लोगों ने गोलिमारी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल अभी तक आतंकी संगठन अलकायदा की तरफ से किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन यह खबर अब सुर्खियों में हैं. ईरान में लगातार बढ़ा है यूरेनियम का भंडार, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने दी जानकारी.

वहीं, आतंकवादियों ने ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में घुसने की कोशिश की तो सीमा रक्षकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस दौरान हुए संघर्ष में तीन सीमा रक्षक मारे गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो अन्य सीमा रक्षक घायल हो गए। इस संघर्ष में घुसपैठिये भी हताहत हुए है. पश्चिम अजरबैजान प्रांत की सीमा इराक और तुर्की दोनों के साथ लगी हुई है. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि घुसपैठिए किस देश से आए थे. इस क्षेत्र में कभी-कभी ईरानी सुरक्षा बलों और कुर्द अलगाववादियों के बीच संघर्ष होता रहता है. कई आतंकवादी कट्टरपंथी इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े होते हैं.