न्यूयॉर्क, 19 दिसंबर : अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक सप्ताह के भीतर में एक और कोविड-19 वैक्सीन (Covid19 Vaccine) को मंजूरी दे दी है, इसे मॉडर्ना इंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने विकसित किया है. इस वैक्सीन को 18 साल और बुजुर्ग अमेरिकियों के लिए आपातकालीन उपयोग के तौर पर मंजूरी दी गई है. एक हफ्ते पहले ही यूएसए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाईजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के वैक्सीन को मंजूरी दी थी.
उम्मीद है कि 2021 के पहले 3 हफ्तों में मॉडर्ना के 8.5 करोड़ से 10 करोड़ डोज अमेरिका में उपलब्ध हो जाएंगे. इसका वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होगा. अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. सर्दियों के कारण देश में मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां रोजाना रिकॉर्ड 3000 मौतें हो रही हैं.
Moderna Inc’s coronavirus vaccine has become the second to receive emergency use authorization (EUA) from the US Food and Drug Administration: Reuters https://t.co/YCeIdheyiz
— ANI (@ANI) December 19, 2020
एक साल पहले चीन में पैदा हुए इस वायरस ने 11 महीनों में 3,12,000 अमेरिकियों को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं अमेरिका में रोजाना औसतन 2,16,000 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. फिलहाल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स और नसिर्ंग होम में रहने वाले लोगों को दी जा रही है. अब मॉडर्ना के वैक्सीन को दुनिया में पहला अप्रूवल अमेरिका एफडीए ने दिया है. वहीं फाइजर को अमेरिका से पहले ब्रिटेन और कनाडा ने मंजूरी दे दी थी. मॉडर्ना वैक्सीन अध्ययन में 94 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है.
अमेरिका में 5.3 करोड़ बुजुर्ग हैं, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन देने के लिए श्रेणी में रखा गया है. वहीं अब तक हुई मौतों में 40 फीसदी मौतें केवल नसिर्ंग होम में हुईं हैं. वहीं देश में 10 करोड़ लोग अन्य बीमारियों के कारण जोखिम में हैं, जिन्हें कोविड के कारण बड़ा खतरा हो सकता है. इस बीच अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, उनकी पत्नी केरन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने वैक्सीन के प्रति अमेरिकियों में भरोसा जगाने के लिए शुक्रवार को टीवी पर लाइव होकर फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन डोज लिया.