America: बचाव विमान अफगानिस्तान के 200 नागरिकों को लेकर अमेरिका पहुंचा
अमेरिका का झंडा (Photo Credits: Pixabay)

विमानों पर नजर रखने वाले ‘फ्लाईटअवेयर’ के मुताबिक विमान में अफगानिस्तान के 221 नागरिक सवार थे जिसमें 57 बच्चे और 15 शिशु शामिल हैं. बचाव विमान से पूर्व दुभाषियों और अन्य ऐसे लोगों को लाया गया है जिन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेवा सदस्यों और नागरिकों के साथ काम किया था और अब इस बात की आशंका थी कि तालिबान उनसे प्रतिशोध ले सकता है.

विमान में दुभाषियों एवं अन्य के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. अमेरिकी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उन्हें वर्जीनिया के फोर्ट ली में कई दिनों तक ठहराया जा सकता है. यह भी पढ़ें : देश की बिजली उत्पादन और परमाणु ऊर्जा की क्षमता में हो रही है वृद्धि: केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

विमानों से कई और लोगों को लाया जाना है जो वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं या वीजा प्राप्त कर चुके हैं और सुरक्षा जांच से गुजर चुके हैं.