Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (ATSB) ने गुरुवार को इसी साल 12 अगस्त को हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे की वजह का खुलासा कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने अपनी जांच में पाया है कि पायलट की मौत शराब के नशे की वजह से हुई थी. एटीएसबी ने जांच के दौरान बताया कि जिस 23 वर्षीय पायलट ब्लेक विल्सन की मौत होटल की छत पर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी. वे शराब के नशे में धुत थे. ब्लेक विल्सन ने नशे में होने के बावजूद अनधिकृत तरीके से एक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर लिया और बाद में उसे नशे की हालत में उड़ाया था.
विल्सन की मौत तब हुई, जब 12 अगस्त को पूर्वोत्तर शहर केर्न्स में रॉबिन्सन आर 44 हेलीकॉप्टर एक होटल की छत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे के बाद होटल में मौजूद लगभग 400 मेहमानों को बाहर निकालना पड़ा था.
12 अगस्त 2024 को हुआ था ऑस्ट्रेलिया विमान हादसा
Helicopter Crash Triggers Mass Evacuation as Hotel Burns in Australia
One man has died after a bizarre illegal chopper flight in Cairns, Queensland which ended up crashing & burning on a Hilton Hotel roof. pic.twitter.com/sVcpSeWq2l
— RT_India (@RT_India_news) August 12, 2024
ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (ATSB) को अपनी जांच के दौरान पता चला कि हेलीकॉप्टर के मालिक चार्टर कंपनी के एक ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी विल्सन के पास उड़ान के लिए उचित अनुभव या लाइसेंस नहीं था. एटीएसबी के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "पायलट के पास रात में उड़ान भरने के लिए अनुमति नहीं थी और उसे हेलीकॉप्टर को रात में उड़ाने का भी कोई अनुभव नहीं था. उसने 1,000 फुट से कम की ऊंचाई पर ही उड़ान भरी थी." उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट में विमानन उद्योग को आश्वासन देती है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए व्यापक परिवहन सुरक्षा मुद्दों को हल करने की आवश्यकता नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, विल्सन 11 अगस्त की रात को केर्न्स में विभिन्न स्थानों पर अपने दोस्तों से मिला था और इस दौरान उसने शराब भी पी थी. वह रात 11 बजे अपने अपार्टमेंट में लौटा और 12 अगस्त की सुबह केर्न्स एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद उसने दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ान भरी थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 मिनट पहले तक केर्न्स के केंद्रीय व्यापार जिले, मरीना और विल्सन के अपार्टमेंट भवन के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते हुए नजर आया था. जांच में पता चला कि जब हेलीकॉप्टर होटल से टकराया तो वह उलटा हो गया था. मिशेल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि होटल का कोई भी मेहमान गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.