Donald Trump: अमेरिक के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार यानी आज मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में हिस्सा. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और उनकी समर्थक सारा बियाडे भी उनके साथ दिखीं. अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि मैं आज आपके सामने आत्मविश्वास, शक्ति और आशा के संदेश के साथ खड़ा हूं. अब से चार महीने बाद, हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी और हम अपने देश के इतिहास में चार सबसे महान वर्षों की शुरुआत करेंगे. हम साथ मिलकर, हम हर जाति, धर्म, रंग और पंथ के नागरिकों के लिए सुरक्षा, समृद्धि और स्वतंत्रता का एक नया युग शुरू करेंगे.
''हमारे समाज में कलह और विभाजन को ठीक किया जाना चाहिए, हमें इसे जल्दी से ठीक करना चाहिए. मैं पूरे अमेरिका के लिए राष्ट्रपति बनने के लिए दौड़ रहा हूँ, आधे अमेरिका के लिए नहीं. क्योंकि, आधे अमेरिका के लिए जीतने में कोई जीत नहीं है."
बीते दिन मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ: ट्रंप
#WATCH | Former US President and candidate for the upcoming US presidential elections, Donald Trump recounts the recent assassination attempt on him.
He says, "Let me begin this evening by expressing my gratitude to the American people for your outpouring of love and support… pic.twitter.com/rpr17Q3pYh
— ANI (@ANI) July 19, 2024
'4 महीने बाद हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी'
#WATCH | Former US President and candidate for the upcoming US Presidential elections, Donald Trump says, "...I stand before you this evening with a message of confidence, strength and hope. Four months from now, we will have an incredible victory and we will begin the four… pic.twitter.com/x4YK6Ra2GI
— ANI (@ANI) July 19, 2024
मैं राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन स्वीकार करता हूं: ट्रंप
#WATCH | The crowd at Republican National Convention in Milwaukee erupts into cheers and chants for him, as former US President Donald Trump accepts the nomination for the President of the United States.
(Video: Republican National Convention/YouTube) pic.twitter.com/BrsYKsojSV
— ANI (@ANI) July 19, 2024
ट्रंप ने खुद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. बीते दिनों में रिपब्लिकन उम्मीदवार के हत्या की कोशिश की गई. इसके बाद भी अमेरिकी लोगों का प्यार और समर्थन मुझे मिलता रहा. इसमें लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करते हुए करना चाहता हूं. हत्यारे की गोली मेरी जान लेने से बस एक चौथाई इंच दूर रह गई थी. हम झुकेंगे नहीं. मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को गर्व से स्वीकार करता हूं. ट्रम्प के नामांकन स्वीकार करते ही कन्वेंशन में मौजूद भीड़ ने जयकारे लगाए और नारे लगाए.