Donald Trump Security: फिर से बाल-बाल बच गए ट्रंप? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहा था शख्स; USA पुलिस ने मारी गोली
Donald Trump (Photo: X)

Donald Trump Security: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद सोमवार रात को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में नजर आए. इस दौरान उनके दाहिने कान पर सफेद पट्टी बंधी हुई थी. उनकी पार्टी का यह राष्ट्रीय सम्मेलन विस्कॉन्सिन राज्य के मिलवाउकी शहर स्थित फिसर्व फोरम में आयोजित किया गया था. इस बीच खबर मिली है कि कन्वेंशन स्थल के पास से एक 21 वर्षीय संदिग्ध युवक को मार गिराया गया है, जो मास्क पहने हुआ था. उसके हाथ में एक धारदार चाकू थी.

जानकारी के मुताबिक, मारा गया संदिग्ध कन्वेंशन में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान कैपिटल पुलिस और होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया. पुलिस ने उससे चाकू फेंकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखने हुए पुलिस ने उसे गोली मार दी.

ये भी पढें: Video: ट्रंप समर्थकों ने छत पर शूटर के होने की दी थी जानकारी, फिर सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने क्यों किया नजरअंदाज?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना किंग पार्क के पास हुई, जो कन्वेंशन सेंटर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है. सोमवार को विरोध मार्च निकालने के लिए प्रदर्शनकारियों का एक समूह इसी जगह पर इकट्ठा हुआ था. आयोजन स्थल पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात ओहायो पुलिस के पांच अधिकारियों ने दोनों हाथों में चाकू लिए एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी और एक निहत्थे व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उस पर गोली चला दी. अधिकारियों ने बॉडी कैमरा लगाया हुआ था, जिसमें कैद वीडियो फुटेज को विभाग की नीति के अनुसार जारी किया जाएगा.

वहीं, इस घटना के बाद एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इससे पहले ट्रंप (78) पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान 20 वर्षीय एक हमलावर ने कई गोलियां चलाईं थीं. इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई थी.