Donald Trump shooting New Video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का एक और नया वीडियो सामने आया है. इसमें 'शूटर' को एक शेड की छत पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जो ट्रम्प के मंच से लगभग 400 फीट या 150 मीटर से भी कम दूरी पर है. वह छत पर चढ़ने के बाद रेंगते हुए नीचे रहने की कोशिश करता है. इस दौरान एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई व्यक्ति छत के ऊपर है. क्या आप उसे देख रहे हैं? वह लेटा हुआ है, हां वह लेटा हुआ है.
''इस पर दूसरा व्यक्ति कहता है कि हां, देखो वहां कोई है. उनमें से एक व्यक्ति ने पास में तैनात सुरक्षा अधिकारियों को अफसर..अफसर बोलकर आवाज लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. ''
ट्रंप समर्थकों ने छत पर शूटर के होने की दी थी जानकारी
View this post on Instagram
ग्रांट गॉडविन नाम के एक अमेरिकी पत्रकार ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि यह कैसे हुआ? सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन को इस खतरे को बेअसर करने में जितना समय लगा, वह हास्यास्पद है. जब रैली में शामिल लोगों ने इस आदमी को समय से पहले ही पहचान लिया था और कानून प्रवर्तन को सूचित किया था. इसके बावजूद उन्होंने गोली लगने से पहले इस आदमी को नहीं पकड़ा. यह बेहद चिंताजनक है.
बता दें, डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस दशकों में अपनी सबसे बड़ी विफलता के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है. अब कई गवाहों का दावा है कि उन्होंने गोली चलाने से पहले ही अधिकारियों को हमलावर के बारे में सूचित कर दिया था, इसके बाद भी घटना टाला नहीं जा सका. इन आरोपों के लगने के बाद सीक्रेट सर्विस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है.