Donald Trump shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद फीमेल सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सुरक्षाकर्मी हमले के दौरान अपने हथियार को नहीं संभाल पा रही है. वहीं दूसरी महिला सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति की सुरक्षा करने से ज्यादा अपने धूप के चश्मे को पहनने में व्यस्त है. इसी तरह एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि महिला एजेंट ट्रंप की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए बहुत छोटी है, अगर कोई दूसरा शूटर होता, तो वह ट्रंप के सिर में गोली मार सकता था.
तीसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमले के दौरान ट्रंप को बचाने के लिए जिस महिला सीक्रेट सर्विस एजेंट को आगे कूदना चाहिए और गोली का सामना करना चाहिए था, वह उनके पीछे छिप गई.
महिला सुरक्षाकर्मी हमले के दौरान अपने हथियार को नहीं संभाल पा रही
A lot of people say and think a lot of things about women in army or security forces. Look at the ladies protecting Trump here.
Sense of duty is equal in women if not more. Never question efficiency of a person based on their gender. Don’t live in medieval era. pic.twitter.com/UxRfPMOn9W
— Siddharth's Echelon (@SiddharthKG7) July 14, 2024
राष्ट्रपति की सुरक्षा की बजाय धूप के चश्मे को संभालती दिखी महिला सुरक्षाकर्मी
DEI almost had Trump DIE.
I honestly don’t think women should be Secret Service agents. Talk all the trash you want, but I DON’T CARE.
One female didn’t know how to holster her weapon and another was more concerned about putting on her sunglasses than protecting the President. pic.twitter.com/FyspuaKlLg
— VINCENT OSHANA (@VincentOshana) July 14, 2024
महिला एजेंट ट्रंप की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए बहुत छोटी है
I've always thought that women shouldn't be in the president's Secret Service detail, but this clip PROVES that they shouldn't.
The woman agent here is too short to fully protect Trump, if there had been a 2nd shooter, she left his head fully exposed!!!!pic.twitter.com/zrcCh4Qupy
— Micah Toole (@toole_micah) July 13, 2024
ट्रंप को बचाने के बजाय उनके पीछे छिप गई महिला सुरक्षाकर्मी
This is exactly why women should not be police, military or Secret Service
Her one job was to jump in front and take a bullet for Trump but instead, she cowered behind him
I don't even blame the girl I blame those who hired her pic.twitter.com/HW9aNIHuSc
— Jake Shields (@jakeshieldsajj) July 14, 2024
बार या नाइट क्लब की रखवाली के लिए बुरे लोगों को देखना पड़ता है, जबकि...
To guard a silly BAR or NIGHTCLUB-you see the Biggest, Baddest Dudes. But to Guard a PRESIDENT…… pic.twitter.com/vW0YH99zeY
— Greg Kelly (@gregkellyusa) July 14, 2024
ट्रंप की सुरक्षा से जुड़े इन वीडियोज को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. 'एक्स' यूजर @SiddharthKG7 ने लिखा कि सेना या सुरक्षा बलों में महिलाओं के बारे में बहुत से लोग बहुत सी बातें कहते और सोचते हैं. यहां ट्रम्प की सुरक्षा करने वाली महिलाओं में कर्तव्य की भावना न के बराबर है. यूजर @VincentOshana ने लिखा कि मैं ईमानदारी से नहीं सोचता कि महिलाओं को सीक्रेट सर्विस एजेंट होना चाहिए. आप जितनी चाहें बकवास करें, लेकिन मुझे परवाह नहीं है. हमले के दौरान एक महिला को नहीं पता था कि अपने हथियार को कैसे रखना है और दूसरी को राष्ट्रपति की सुरक्षा करने से ज़्यादा अपने धूप के चश्मे पहनने की चिंता थी. यूजर @toole_micah ने लिखा कि महिलाओं को राष्ट्रपति की गुप्त सेवा में नहीं होना चाहिए. यहां महिला एजेंट ट्रंप की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए बहुत छोटी है, अगर कोई दूसरा शूटर होता, तो वह उनका सिर लोगी से उड़ा देता.
यूजर @jakeshieldsajj ने लिखा कि महिलाओं को पुलिस, सेना या सीक्रेट सर्विस में नहीं होना चाहिए. जिनका एकमात्र काम ट्रंप के लिए आगे कूदना और गोली खाना था, वह उनके पीछे छिप गई. मैं उस लड़की को भी दोष नहीं दे रहा, लेकिन मैं उन लोगों को दोषी मानता हूं, जिन्होंने इन्हें काम पर रखा. यूजर @gregkellyusa ने लिखा कि एक बेवकूफ बार या नाइट क्लब की रखवाली करने के लिए आपको सबसे बड़े, सबसे बुरे लोगों को देखना पड़ता है. लेकिन एक राष्ट्रपति की रखवाली करने के लिए एक मासूम सी लड़की को रखा जाता है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इस दौरान गोलियों को तड़तड़ाहट सुनाई दी और एक गोली ट्रंंप के कान को छूकर निकल गई. हालांकि, सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने तुरंत ट्रंप को कवर कर लिया और उन्हें वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गई थी.