Biden Reacts to Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के 24 घंटे बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रविवार को उन्होंने व्हाइट हाउस से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम दुष्टता के सामने अडिग रहेंगे. बाइडेन ने अमेरिकियों से शूटर के इरादों के बारे में अनुमान लगाने से बचने का आग्रह किया. इसके साथ ही संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को बिना किसी हस्तक्षेप के अपनी जांच जारी रखने का आदेश दिया.
बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि शूटर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया है. मैंने ट्रम्प ने फ़ोन पर बात की और वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. सीक्रेट सर्विस ट्रंप को उनकी निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक संसाधन, क्षमता और सुरक्षात्मक उपाय प्रदान करना जारी रखेगी.
ये भी पढें: Trump Rally Shooting: ट्रंप पर गोलाबारी का फायदा उठा रहा चीन! मार्केट में उतार दी ‘शूटिंग प्रिंटेड’ टी-शर्ट
अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं: बाइडेन
There's no place in America for political violence.
No exceptions.
We cannot allow this kind of violence to be normalized. pic.twitter.com/taupQp1VnB
— Joe Biden (@JoeBiden) July 15, 2024
बता दें, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की जांच आगे बढ़ने के साथ ही रविवार को हमलावर की कार और घर के अंदर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. एफबीआई ने बंदूकधारी की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है. यह हमला तब हुआ था जब ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान गोलियों को तड़तड़ाहट सुनाई दी और एक गोली ट्रंंप के कान को छूकर निकल गई. हालांकि, सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने तुरंत ट्रंप को कवर कर लिया और उन्हें वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गई.
एजेंसी इनपुट के साथ