Trump Rally Shooting: ट्रंप पर गोलाबारी का फायदा उठा रहा चीन! मार्केट में उतार दी 'शूटिंग प्रिंटेड' टी-शर्ट
Photo- X

Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के तुरंत बाद चीनी ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं ने बिना समय गंवाए ऐसी टी-शर्ट बना डाली, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, इन टी-शर्ट में ट्रंप के हत्या के प्रयास के बाद की स्थिति को दर्शाया गया है, जिसमें ट्रंप मुट्ठी बांधे हुए दिख रहे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताओबाओ (Taobao) ब्रांड के विक्रेता ली जिनवेई ने बताया कि उन्होंने ट्रंप पर गोलीबारी की खबर देखते ही ताओबाओ पर टी-शर्ट डाल दी थी, जबकि उस दौरान टी-शर्ट प्रिंट भी नहीं हुए थे.

''इसके बाद तीन घंटे के भीतर उन्हें  चीन और अमेरिका दोनों से 2,000 से अधिक ऑर्डर मिले. डिजिटल प्रिंटिंग तकनीक के कारण तेजी से उत्पादन और बिक्री संभव हो पाई, जिससे टी-शर्ट को जल्दी से प्रिंट करके खरीद के लिए उपलब्ध कराया जा सका.''

ये भी पढ़ें: Donald Trump Gunfire New Video: डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमले का नया वीडियो आया सामने, देखें गोलीबारी से पहले और बाद के मंच के पीछे का दृश्य

चीन में बिक रहा ट्रंप पर गोलाबारी वाला टी-शर्ट

बात दें, जो बाइडेन ने गोलीबारी पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी रात 8 बजे के आसपास की थी, जिस समय तक चीनी निर्माता पहले से ही विद्रोही ट्रम्प की छवि वाली टी-शर्ट बनाने की तैयारी कर रहे थे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, टी-शर्ट का पहला बैच एक लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर रात 8.40 बजे बिक्री के लिए आया. इससे पहले कि दुनिया भर की अधिकांश सरकारें कोई प्रतिक्रिया देतीं. फॉक्स10 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग पूर्व राष्ट्रपति और अग्रणी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर कथित हत्या के प्रयास से लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.